डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण
बदायूं: 25 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिरोजाबाद की कंपनी द्वारा जनपद के आसफपुर में 26 करोड रुपए की लागत से लगाए जा रहे बायो सी0एन0जी0 प्लांट से संबंधित समस्या के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लंबित आवेदन पत्रों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि डायट ऑडिटोरियम में आवेदकों के समक्ष उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। बैंक अधिकारी आवेदन पत्रों को लंबित न रखें तथा प्राथमिकता पर उसका निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत लंबित 53 आवेदन पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य को शिक्षुता प्रशिक्षण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों सहित विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
इससे पूर्व जनपद के उद्यमियों व व्यापारियों ने जिलाधिकारी को बुके देकर व माला पहनाकर उनका जनपद में आगमन पर स्वागत किया। डीएम ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों का देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।
—–
