सहसवान: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दिन दहाड़े हुई दूधिया की हत्या के मामले में नामजद आरोपित दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचे, कारतूस भी बरामद किए गए। अब पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
बता दें कि बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव सिठौलिया पुख्ता निवासी दूधिया वीरेश की बाइक सवार तीन हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब वह सहसवान हरदतपुर मार्ग से नट बाबा देवस्थान जाने वाले रास्ते पर दूध बेचने जा रहा था। इस मामले में मृतक की पत्नी विनीता ने सेवा नर्सिंग होम संचालक हरवेश कुमार उर्फ हर्ष यादव, उसके सगे भाई अवधेश यादव और सचिन यादव के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हत्या के पीछे दूध के रुपए मांगने पर हुए विवाद को वजह बताया गया था।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस ने आरोपित हरवेश कुमार उर्फ हर्ष और उसके भाई अवधेश निवासी गांव अकबरपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल को दिल्ली मार्ग स्थित एक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, खोखा व कारतूस भी बरामद कर लिए। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वह हरदतपुर रोड पर सेवा नर्सिंग होम चलाते है। हम लोग वीरेश दूधिया से पिछले कई महीनो से दूध ले रहे थे। दूध का हम पर करीब 12 हजार रुपए उधार हो गया था। वीरेश ने हम से कई बार पैसे देने के लिये तकादा किया था। वीरेश किसी भी स्थान पर हम लोगों से रूपये मांगता रहता था। तथा लोगों में बदनामी करता था। इसी के चलते हम लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से वीरेश की उस वक्त हत्या कर दी। जब वह नट बाबा देवस्थान की ओर दूध बेचने जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह, एसएसआई सुरेन्द्र सिंह, एसआई यशपाल सिंह, कां कुलदीप, दीपक, विजय कुण्डू, नितिन कुमार, रमन अत्री, गौरव कुमार शामिल रहे।
संवाददाता डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं
