आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है अहमद रजा
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या चार सिरासौल रोड निवासी एवं पुलिस कर्मी अली हुसैन सिद्दीकी के पुत्र अहमद रजा सिद्दीकी ने अपनी कड़ी मेहनत से इस बार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले की सूची में दूसरा स्थान पाकर जिले एवं कालेज का गौरव बढ़ाने का काम किया। नगर के एक इंटर कॉलेज के छात्र है। उन्होने 500 में से 458 अंक पाए है। जिसमें सबसे अधिक गणित और रसायन विज्ञान में पाए है। वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते है। उन्होने बताया कि वह कॉलेज में नियमित पढ़ने के लिए आते थे। वह करीब पांच से छङ घंटे अध्ययन करते थे। उनकी मां एक सफल गृहणी है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को देते है।