Breaking News

बकाया अदा न करने पर दो की अचल संपत्ति की कुर्क

बकाया अदा न करने पर दो की अचल संपत्ति की कुर्क

बिल्सी। शुक्रवार को एसडीएम एवं तहसीलदार के निर्देश पर तहसील की राजस्व वसूली टीम द्वारा नायब तहसीलदार मोहित कुमार राठी के नेतृत्व में क्षेत्र के बड़े बकायेदारो के विरुद्ध संघन वसूली अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के पिपरी रघुनाथपुर निवासी राजवीरी पत्नी सुखपाल सिंह पर पंजाब नेशनल बैंक की बकाया धनराशि दस लाख 35865 रुपए एवं रामबाला पत्नी हरीश निवासी ग्राम चनी पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा शरह बरौलिया की बकाया धनराशि छह लाख 23 हजार लंबे समय से जमा न करने पर कई बार बैंक द्वारा नोटिस जारी किए गए। इसके बाद तहसील से उक्त लोगों की आरसी भी जारी की गई। बावजूद इसके भी दोनों बाकीदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज उसी क्रम में टीम ने उनकी अचल संपत्ति भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की। जिसके बाद क्षेत्र के बाकीदारों में खासा हडंकंप मच गया है। राजस्व वसूली टीम में जाहिद मियां, चंद्रपाल सिंह, उजाला बाबू, मोहम्मद नूर, आर्येंद्र कुमार,कमल सिंह, रामपाल, नरेश पाल, रिषीपाल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

हिन्दू युवा वाहिनी ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि।

हिन्दू युवा वाहिनी ने पहलगाम में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि। जम्मू कश्मीर …

error: Content is protected !!