बिल्सी में लोगों ने जुलूस निकाला, फुंका पाकिस्तान का पुतला
बिल्सी। पहलगाम हमले के विरोध में नगर के विभिन्न हिन्दू संगठनों, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण सहित आदि लोगों ने पूर्व चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय के नेतृत्व में नगर के मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। बाद में नगर के अटल चौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की। आचार्य संजीव रुप ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय सेना से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। अनुज वाष्र्णेय ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पिछले आतंकवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। उसे देश की जनता आसानी से भुला नहीं सकती है। उन्होनें देश के प्रधानमंत्री एवं देश की सेना शीघ्र इसका कड़ा जबाव देगी। इस मौके पर मोहित गुप्ता, विवेक राठी, राजीव कुमार, शुभम शर्मा, अजय प्रताप सिंह, प्रमोद गोस्वामी, अनुराग शाक्य, अनुज धानी, कल्लू प्रधान, दीन मोहम्मद, दीपक बालमीकि, विनीत खासट, टींकू गुप्ता, अमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।