Breaking News

एसडीएम ने फार्मेसी छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट

एसडीएम ने फार्मेसी छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रफीनगर स्थित डॉ एमपी सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरों पर खुशी खिल उठे। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज से निकलने वाले विद्यार्थियों को रोजगार का एक अच्छा अवसर प्राप्त होगा। सरकार द्वारा विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए टैबलेट की उपयोगिता महत्वपूर्ण है। एक अच्छे स्कोप के माध्यम से डी फार्मा के विद्यार्थियों को एक सुनहरा मौका मिलेगा। डायरेक्टर ज्योति यादव ने अग्रिम सत्र में नर्सिंग कोर्स की शुरुआत कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक और अवसर मिलने की जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ दुष्यंत यादव, कुलदीप यादव, पुष्पेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, देवांश पाठक, तेजपाल, साहिल, डॉ प्रवीण माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

देशवासी व देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं: पूर्व मंत्री आबिद रज़ा।

धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी मजहब के पैरोकार नहीं हो सकतेर: पूर्व …

error: Content is protected !!