फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ इंग्लिश कैलीग्राफी कॉम्पिटीशन
बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजित की गई। सभी विद्यार्थियों ने असाधारण जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। शिक्षकों द्वारा लेखन शैली, वक्र और पैटर्न और सौंदर्यीकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इंग्लिश कैलीग्राफी कॉम्पिटीशन में कक्षा आठ से निमिषा माथुर कक्षा सात से इशिता, कक्षा छह (मेजर ध्यान चंद) से समर्थ मौर्य कक्षा छह (सीवी रमन) से आराध्या शर्मा कक्षा पांच से (रविन्द्र नाथ टैगोर) से अर्शियान मलिक, (भीम राव अंबेडकर) से विवान भारद्वाज, कक्षा चार (एचजे भाभा) से हिमांशु रावल, (लता मंगेशकर) से कृष्णा, (जेसी बोस) से आराध्यम, कक्षा तीन से (महाराणा प्रताप) से वर्तिका चौहान, (रतन टाटा) से अंशिका शाक्य, कक्षा दो से (लवकुश) से शिवम, (रामानुजम) से आरवी चौधरी, (द्रोणाचार्य) से वैष्णवी प्रथम स्थान पर रहें। साथ ही कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा एक (एकलव्य) से दीपक शाक्य, (भरत) से साक्षी और (अभिमन्यु) से अभिराज यादव प्रथम स्थान पर रहें। डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि सच ही कहा गया है, “लेखन की कला एक चमत्कारी कौशल है।” इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रस्तुति कौशल में सुधार करना और अच्छी लिखावट की आदत को विकसित करना था, जो कंप्यूटर और स्मार्टफोन में बढ़ती रुचि के कारण कम हो गई है। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।