कल को मनाया जाएगा मंदिर का महोत्सव
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की धाम की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ आज 26 अप्रैल को धूमधाम मनाई जाएगी। बाबा के भक्त नवीन कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे 51 मीटर का निशान एंव निशान यात्रा ढोल एवं डीजे के साथ निकाली जाएगी। शाम को विशाल भंण्डारा एवं 56 भोग बाबा को लगाया जाएगा। उसी दिन शाम को सात बजे से प्रभु की इच्छा तक मंदिर पर छठां विशाल श्री श्याम गुणगान महोत्सव एवं प्रथम श्री खाटू श्याम जी स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें भजन गायक शालू गुप्ता, अमन मिश्री, प्रिया ठाकुर, दिपाशु गुप्ता समेत कई कलाकार आ रहे है।