बिसौली। “आप की रसोई परिवार” ने अपनी सेवा भावना और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नगर स्थित गौशाला में एक सराहनीय कार्य किया। इस भीषण गर्मी के मौसम में जहां इंसान तक परेशान हैं, वहीं गौवंश की सेवा कर “आप की रसोई परिवार” ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। परिवार के सदस्यों ने गौशाला पहुंचकर मौजूद चोटिल एवं एक्सीडेंटल गौवंशों को तरबूज का भोग अर्पित किया, जिससे उन्हें राहत मिल सके। गर्मी के मौसम में ठंडे और रसदार फल जैसे तरबूज न केवल ताजगी प्रदान करते हैं, बल्कि शरीर में जल की कमी को भी दूर करते हैं। यह कार्य न केवल भावनात्मक रूप से सराहनीय था, बल्कि व्यावहारिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत आवश्यक था। इसके साथ ही, “आप की रसोई परिवार” ने गौशाला में दो पंखे भी दान किए, ताकि वहां निवास कर रहे गौवंशों को गर्मी से राहत मिल सके। यह कदम न केवल गौ सेवा की भावना को दर्शाता है, बल्कि जीव मात्र के प्रति करुणा और सहानुभूति की मिसाल भी है। टीम पुकार आपका आभार व्यक्त करती है।
