*
*दातागंज पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दातागंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.04.25 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0146/2025 धारा 115(2)/109/351(3) BNS मे अभियुक्तगण 1.अमर सिंह पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम तिकोला टालुके दुलरामई थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर 2.नीरज कुमार पुत्र गोधन लाल निवासी ग्राम कांसी जनपद बदायूँ को दिनांक 26.03.25 को कनकपुर के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र मुनेन्द्र व उसके साथी अजय पुत्र विधाराम के साथ मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा जान से मारने की नियत से वादी के पुत्र मुनेन्द्र के सीने मे चाकू मार कर घायल कर देना जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.अमर सिंह पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम तिकोला टालुके दुलरामई थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर
2.नीरज कुमार पुत्र गोधन लाल निवासी ग्राम कांसी जनपद बदायूँ
*बरामदगी का विवरण-*एक चाकू नाजायज*
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-*
कनकपुर के पास, दि0- 26.04.25 समय 12.00 बजे
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
1. मु0अ0सं0 0146/2025 धारा 115(2)/109/351(3) BNS ।