Breaking News

बेहटा गुंसाई में निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा

बेहटा गुंसाई में निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा

गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बिल्सी। शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर की प्रथम प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ पर बाबा के भक्तों ने यहां खाटू श्याम की गुणगान निशान यात्रा झांकियों के साथ निकाली। जिसका गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सुबह मंदिर पर भक्तों द्वारा अपने-अपने निशान का पूजन किया। साथ ही यहां 56 व्यंजनों से बाबा के भक्त नवीन गुप्ता ने खाटू श्याम बाबा का भोग के साथ आरती की गई। उसके बाद यात्रा मंदिर से शुरू होकर में मैंन चौराहा, अस्पताल रोड, रायसती मंदिर, साहू तिराहा, शनि मंदिर से होती हुई खाटू श्याम मंदिर पर जाकर समाप्त हो गई। जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना की। निशान यात्रा के दौरान भक्तों ने एक-दूसरे के अबीर-गुलाल की होली खेली। जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर नवीन गुप्ता, योगेश गुप्ता, कपिल गुप्ता, राधा वार्ष्णेय, रानी देवी, हर्षित, सानू बादल, रिमझिम, शैलजा, लवी वार्ष्णेय, सुमित गुप्ता, राजू, राजेश कुमार, नवल पुरी आदि बाबा के भक्त यात्रा में मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनान्तर्गत कम पूँजी में उद्यम स्थापना व रोजगार सृजन में अग्रणी

उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम योजनान्तर्गत कम पूँजी में उद्यम स्थापना व रोजगार …

error: Content is protected !!