Breaking News

पहलगाम की घटना पर वकीलों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

पहलगाम की घटना पर वकीलों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। तहसील बार एसोसियेशन के वकीलों ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के खिलाफ तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक राठी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी हमला व्यक्तियों पर नहीं बल्कि राष्ट्र व संस्कृति पर है। इस अमानवीय घटना से हम सब देशवासी दुखी, चिंतित व आक्रोशित हैं। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की कि वारदात के दोषियों को तत्काल उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। देशवासियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कश्मीर व अन्य संवेदनशील स्थलों पर प्रभावी सुरक्षा का इंतजाम किया जाए, जिससे आंतकवादी दोबारा से ऐसी घटना को अंजाम न दे सके। इस मौके बार के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, विवेक राठी, रामप्रकाश श्रीवास्तव, मंजू यादव, ग्रीश चंद्र, रामनाथ शर्मा, मुनीष सक्सेना, बागीश माहेश्वरी, हेमेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, सलीम मियां, सुमित गोस्वामी, अजयपाल, अनिल शर्मा, सोमपाल, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टीएमयू कैंपस में मेडिकल छात्रों का आतंकी हमले के विरुद्ध कैंडल मार्च

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च कॉलेज की ओर से आक्रोशित स्टुडेंट्स ने …

error: Content is protected !!