चकरोड पर अवैध कब्जा, निर्माण हुई बाधा
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरमई बुजुर्ग में मनरेगा योजना के तहत चकरोड निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कार्य स्थल पर गांव के ही रहने वाले सत्यपाल, दीपक, नन्हें उर्फ किशनपाल द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है, जिस कारण निर्माण कार्य में बांधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही कई बार झगड़ा होने की नौबत भी आ गई है। जिसको लेकर गांव के लोगों ने इसकी शिकायत बीडीओ अंबियापुर शैली गोविल की। जिसपर उन्होनें एसडीएम से उक्त राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराकर उक्त चकरोड को कब्जा मुक्त कराने की बात कहा है। ताकि यहां चकरोड निर्माण को पूर्ण कराया जा सके।