किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
28 को तहसील में एक दिवसीय धरना देगें यूनियन के लोग
बिल्सी। किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अख्तर खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होनें कहा कि बिल्सी क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर 28 अप्रैल को नगर के बिजलीघर पर एक दिवसीय धरना देगें। उनका है कि गर्मी के कारण खेतों में खड़ी मक्का आदि का फसलें सूख रही है। वहीं बिजली विभाग इन दिनों बिजली की जमकर कटौती कर रहा है। इसको लेकर पूर्व में भी कई बार अवगत कराया गया है। इसके अलावा सम्मान निधि के लिए फार्मिंग रजिस्ट्रेशन जरूरी है उसके लिए आधार कार्ड बैंक पासबुक खतौनी में नाम किसान के एक जैसे हो तभी फार्मिंग रजिस्ट्रेशन होगा जबकि तहसील प्रशासन द्वारा अंश निर्धारण एवं नाम में बहुत बड़ी त्रुटियां की गई है। जिससे क्षेत्र के किसानों को काफी परेशानी हो रही। वहीं बिल्सी से खैरी जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे कूड़ा डालकर उसमें आग लगा दी जाती है जिससे क्षेत्र में वायु प्रदूषण हो रहा। उक्त समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत 28 अप्रैल को खैरी से पैदल चलकर तहसील एवं बिजलीघर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।