Breaking News

डी पॉल स्कूल में ओलंपियाड 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया

बिसौली। डी पॉल स्कूल में ओलंपियाड 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। डी पॉल स्कूल में शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत आयोजित हुई सिल्वर जोन प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार क्रमशः गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्कोर कार्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों को सहभागिता के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए। समारोह में मैनेजर फादर डॉक्टर मार्टिन बीसी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करती हैं। उनकी शैक्षणिक क्षमताओं को एक नई दिशा प्रदान करती हैं। प्रधानाचार्य सिस्टम जोशीता ने कहा कि ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने और प्रस्तुत करने का सशक्त मंच देती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए इस सफलता को निरंतर बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही प्रधानाचार्या ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने में विद्यालय का सहयोग किया। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

साधारण मेक आप से पाएं निखार – शहनाज़ हुसैन

खूबसूरत दिखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते  चाहे पार्टी , त्यौहार या शादी …

error: Content is protected !!