Breaking News

देखो वो इंसा चला गया

देखो वो इंसा चला गया
धर्म के नाम पर छला गया
जो कलमा नहीं पढ़ पाया वो
फिर लौट के घर नहीं आया वो
भारत देश में रहता था
मैं हिंदू हूं वो कहता था
पहलगाम कश्मीर में वो
परिवार के संग में बैठा था
कुछ लोग वहां तब आए थे
धर्म का झंडा लाए थे
कहने को तो इंसान थे वो
हैवान वेश में आए थे
मित्रता का हाथ बढ़ाकर
छल से उनको फंसा लिया
हिंदू हिंदू जो जो था
सबको खून से सना दिया
खुद को ये मानव कहते हैं
इनमें तो दानव रहते हैं
ये आतंक के जो आदि हैं
ये ही तो आतंकवादी हैं
नफरत का चोला ओढ़े
ये हिंदू हिंदू मार रहे
मैं हिंदुस्तान का हिंदू हूं
मानवता मन में रखता हूं
मैं भारत देश का वासी हूं
देश से प्रेम मैं करता हूं
धर्म पर ये जो छलते है
ये लोग सभी तैयार रहें
मैं कह देता हूं इन छलियों से
अब मरने को तैयार रहें
अब मरने को तैयार रहें।


पलक गुप्ता
हिंदी पत्रकारिता
(दिल्ली विश्वविद्यालय)

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

पन्नालाल इंटर कॉलेज की छात्रा कु, सारा समन ने विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाए

पन्नालाल इंटर कॉलेज की छात्रा कु, सारा समन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल …

error: Content is protected !!