Breaking News

देव स्थान पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया , विशाल भंडारे में भारी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया

देव स्थान पर सुंदर कांड का आयोजन किया गया , विशाल भंडारे में भारी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
आसफपुर – बीते रविवार को स्थानीय देव स्थान पर गांव के ही दीक्षित परिवार ने ग्रामीणों के सहयोग से सुंदर कांड का आयोजन कराया ।
इस धार्मिक कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों ने ढोलक , चिमटा व हारमोनियम की धुन पर हरि के नाम का गुणगान किया ।
इस धार्मिक कार्यक्रम समापन के अवसर पर दीक्षित परिवार ने ग्रामीणों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें आसफपुर समेत क्षेत्र के आस पास के इलाके के गांव दबथरा , मोहकमपुर , हरदासपुर , पुरवा खेड़ा , बरगवां , नरौरी – नरौरा , मलखानपुर , सहावर शाह , करलावाला आदि गांव समेत दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस विशाल भंडारे में हलुआ पूड़ी का स्वाद चखा ।
इस विशाल भंडारे की अगुवाई स्थानीय हिंदुस्तान दैनिक समाचार पत्र के कलमकार एवं पूर्व सैनिक राजेश दीक्षित राकेश दीक्षित , अरविंद दीक्षित , दुर्वेश दीक्षित , विपिन दीक्षित , आशीष दीक्षित , प्रवीन दीक्षित , कमल दीक्षित , विनीत दीक्षित समेत समस्त दीक्षित परिवार ने की ।
इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम में पवन मिश्रा , दयानंद पाठक , चंद्र पाल पाठक , तिलक सिंह , यादव , कुसुम , मधु ,नीरज , सोमवती , पुष्पा , सरिता , सुरेंद्र , भूरे यादव आदि श्रद्धालुओं की भरी भीड़ मौजूद रही ।
यह विशाल भंडारा रविवार सुबह से लेकर देर शाम हरि इच्छा तक चला
भंडारे में मौजूद श्रद्धालुओं का मानना है कि गतवर्ष की भांति इस बार इस धार्मिक कार्यक्रम कई गुना भारी भीड़ लगी रही ।
यहां गौरतलब है कि यह प्राचीन देव स्थान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की तहसील बिसौली क्षेत्र के गांव आसफपुर में चंदौसी से बरेली रेलगार्ग के मध्य जंगल में स्थित है ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ इंग्लिश कैलीग्राफी कॉम्पिटीशन

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ इंग्लिश कैलीग्राफी कॉम्पिटीशन बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को …

error: Content is protected !!