यूपी सिडको अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
बदायूं 27 अप्रैल। मा0 अध्यक्ष यू०पी० स्टेट कास्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपोरेशन लि०(यूपी सिडको) उत्तर प्रदेश सरकार, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री वाई0पी0 सिंह द्वारा स्टेडियम बदायूँ में यूपी सिडको द्वारा कराई जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि स्टेडियम बदायूँ में खेल अवस्थापनाओं के जीर्णोद्वार / अन्य कार्य हेतु रू० 977.82 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष रू0 479.13 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। वर्तमान में बालीवॉल कोर्ट, परिसर से पानी की निकासी हेतु नाली का निर्माण कार्य व मल्टीपरपज हॉल के जीर्णोद्वार व आर्चरी शेड का निर्माण कार्य प्रगति में है। जिसको पूर्ण करने की समय सीमा मई 2026 है। मा0 अध्यक्ष द्वारा निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अर्न्तगत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजकीय मेडीकल कालेज बदायूँ में यूपी सिडको द्वारा कराई जा रहे नर्सिंग कालेज के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया जिसकी लागत रू0 2082.06 लाख के सापेक्ष वर्तमान में रू0 1193.27 लाख धनराशि प्राप्त हुई है। मा0 अध्क्षय द्वारा दूरभाष पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज बदायूँ को अवशेष धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया जिससे भवन को शीघ्र पूर्ण कराया जा सके। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य गुणवत्ता पूर्वक करया जाये।
इस अवसर पर यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता अमित, गिरिजा शंकर आदि मौजूद रहे