Breaking News

नवनिर्मित लोधी छात्रावास का हुआ उद्घाटन

नवनिर्मित लोधी छात्रावास का हुआ उद्घाटन

बदायूं 27 अप्रैल। जनपद में निशुल्क लाइब्रेरी, कोचिंग व करियर काउंसलिंग सेंटर खुल गया है। रविवार को नेकपुर में नवनिर्मित लोधी छात्रावास का रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि सर्व समाज को समर्पित लोधी छात्रावास छात्र छात्राओं का भविष्य संवारने में सहायक सिद्ध होगा और छात्र-छात्राओं व उनके मां-बाप के सपनों को साकार करेगा। उन्होंने इसका लाभ लेने के लिए उनको प्रेरित भी किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि लोधी छात्रावास जन सहयोग से बनाया गया है। यह स्वर्गीय बापू जी श्री कल्याण सिंह जी की स्मृति में बनाया गया है तथा यह सर्वसमाज को समर्पित है। उन्होंने कहा कि लोधी छात्रावास में 68 कंप्यूटर लगाए गए हैं। डिजिटल लॉक की व्यवस्था है। निशुल्क लाइब्रेरी, कोचिंग व करियर काउंसलिंग सेंटर की भी व्यवस्था है, जिसका सीधा लाभ छात्र-छात्राओं व मेधावियों को मिलेगा और यह उनके भविष्य संवारने में सहायक सिद्ध होगा।

जनपद की प्रभारी मंत्री व प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा कि सेवा ही परम धर्म है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने जन सहयोग से लोधी छात्रावास का निर्माण करवाया है,जिसका सीधा लाभ छात्र- छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने शिक्षा की महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो उसकी किस्मत अच्छी होगी और किस्मत अच्छी होगी तो उसे भगवान की कृपा प्राप्त होगी।

मा0 क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता,मा0 विधायक सदर महेश चंद्र गुप्ता, मा0 विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह, मा0 विधायक बिल्सी हरीश शाक्य व अन्य वक्ताओं ने भी लोधी छात्रावास को जनहित में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सभी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को याद किया और कहा कि यह छात्रावास छात्र छात्राओं के भविष्य संवारने का काम करेगा तथा सभी जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने पहलगाम की घटना पर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्ति।

इस अवसर पर मा जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

डीएम ने अधिकारियों संग किया बाढ़ प्रबंधन कार्यों का निरीक्षण

बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को सिंचाई विभाग बाढ़खण्ड द्वारा कराए जा रहे बाढ़ …

error: Content is protected !!