श्याम बाबा के संकीर्तन में जमकर झूमे श्रद्धालु, बांटा प्रसाद
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर पर शनिवार की रात बाबा का छठां विशाल भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। यहां सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया गया। उसके बाद बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। भोग के साथ बाबा की अखंड ज्योति को गद्दी संचालक नवीन गुप्ता ने प्रज्ज्वलित किया। श्रद्धालुओं ने बाबा को भोग लगाकर पूजा-अर्चना की। यहां सबसे पहले गुरु वंदना की गई। उसके बाद गणेश, हनुमान जी और राधा रानी की वंदना की गई। इसके बाद मुरादाबाद से आए भजन गायक शालू गुप्ता एवं वृंदावन से आए अमन मिश्री ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। देर रात को बाबा की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नवीन गुप्ता, सुमित गुप्ता, कृष्णगोपाल गुप्ता, योगेश गुप्ता, विकास गुप्ता, संजीव शाह, बृजेश कुमार, बादल, रिमझिम, अमलेश गुप्ता, शैलजा, लवी वार्ष्णेय, मिनी, नंदिनी, मुस्कान, नीरज, रानी देवी वाष्र्णेय आदि बाबा के भक्त मौजूद रहे।