बेहटा गुंसाई में ग्रामीणों ने निकाला कैंडिल मार्च
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में शनिनार की शाम गांव के लोगों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही गांव में कैंडिल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रध्दाजंलि अर्पित की। ग्रामीणों ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला व्यक्तियों पर नहीं बल्कि राष्ट्र व संस्कृति पर है। भारत को इसका कड़ा जबाब देना चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोहराया जा ना सके। इस मौके पर कपिल गुप्ता, सुमित गुप्ता, कन्हैया वार्ष्णेय, नेहा कश्यप, मुस्कान, यशी वार्ष्णेय, शुभी वर्मा, ललतेश ठाकुर, सानू, रामू आदि मौजूद रहे।