Breaking News

*राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी-रायबरेली दौरा 29 से*

*राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी-रायबरेली दौरा 29 से*
*********************************

👉 *तैयारियों में जुटे सांसद किशोरी लाल शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक*

*लखनऊ*। नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी 29 और 30 अप्रैल को अमेठी व रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को सुबह से क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा..
29 अप्रैल मंगलवार को सुबह 09:30 बजे विशाखा इंडस्ट्री लिमिटेड, कुंदनगंज (रायबरेली) में 2 मेगावाट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत सुबह 10:45 बजे सिविल लाइंस, रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 11:00 बजे बचत भवन, रायबरेली में दिशा बैठक में भाग लेंगे।

दोपहर 03:00 बजे रेल कोच फैक्ट्री, लालगंज का भ्रमण करेंगे। शाम 04:30 बजे विधानसभा सरेनी के बूथ अध्यक्षों से मुराईबाग, डलमऊ में संवाद करेंगे। दिन का समापन शाम 06:30 बजे सांसद निवास, भुएमऊ, रायबरेली पहुँचकर होगा।

30 अप्रैल बुधवार को सुबह 08:30 से 10:30 बजे तक भुएमऊ, रायबरेली में कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे गन फैक्ट्री एवं इंडो-रशियन रायफल्स प्रा. लि., कोरवा, अमेठी का भ्रमण करेंगे। दोपहर 02:30 बजे संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज, अमेठी में ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन करेंगे तथा इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर 03:20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है और सभी तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

टीएमयू नर्सिंग के कृष्णपाल मिस्टर तो आयुषी चुनी गई मिस फेयरवेल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की पोस्ट बेसिक बीएसएसी नर्सिंग की …

error: Content is protected !!