कछला गंगा स्नान करने आए राजस्थान के श्रद्धालुओ के साथ गंगा स्नान कर रही एक 9 वर्षीय बच्ची गंगा में डूबी, गोताखोर तलाश मे जुटे
कछला । रविवार की दोपहर राजस्थान के जिला धौलपुर के मनिया गांव की रहने वाली 9 वर्षीय बच्ची परी शर्मा पुत्री भूरा शर्मा अपनी मां उमा, बहन मुन्नू, भाई कान्हा समेत 25 – 30 लोगों के साथ पाँच कारों द्वारा बदायूं जिले के थाना उझानी क्षेत्र के कछला मां भागीरथी गंगा घाट पर एक आश्रम में आए थे । वह जब सुखराम दास बाबा आश्रम के सामने गंगा स्नान कर रहे थे तभी गंगा स्नान करते समय बच्ची परी शर्मा गहरे पानी में चली गई और गंगा में डूब गई। बच्ची को गंगा में डूबते देख गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबी बच्ची परी शर्मा को गंगा में तलाश रही है। लेकिन अभी तक उसका गंगा में कोई पता नहीं चल सका है। बच्ची के गंगा में डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वहीं गोताखोर बच्ची को गंगा में तलाश कर रहे हैं।
कछला से ज्योति कश्यप की रिपोर्ट