श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान में ब्लॉक सालारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय विनावर और ब्लॉक जगत के उच्च प्राथमिक विद्यालय नाई, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुनक, उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़ौआ तथा कम्पोजिट स्कूल रहमा में एकात्म अभियान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं, एस एम सी सदस्यों, अभिभावकों और छात्र छात्राओं को हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने और नवीन प्रवेश को कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित गणों और बच्चों द्वारा ध्यान के अभ्यास की जीवन में जरुरत पर मंथन चिंतन किया। प्रशिक्षक लखन सिंह, अशोक कुमार सिंह और नीरज कुमार ने कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों के मानसिक विकास पर बल देते हुए सभी को प्रेरित किया।विशेष सहयोग स्वयंसेवक नेमसिंह मौर्य, अवनेश्वर सिंह आदि का रहा।
