Breaking News

क्षेत्र पंचायत की बैठक मे भाजपा सरकार की एक एक उपलब्धि का बखान किया

म्याऊं विकास खंड म्याऊं में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें कई करोड़ों के प्रस्ताव आए जिसमें मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया की अध्यक्षता में बैठक हुई  उन्होंने भाजपा सरकार की एक एक उपलब्धि का बखान किया उन्होंने कहा हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है इसीलिए सरकार लंबे समय से चल रही है और सरकारें आई और जनता से लंबे लंबे वादे किए और अपना पेट भरा और चलते बने हमारी सरकार में किसी तरह का कोई जाति पात भेदभाव नहीं है जो भी योजना लागू करती है बो एक समान सभी को समझती है आपने देखा होगा आयुष्मान कार्ड की बात करे फ्री राशन की बात करे गैस सिलेंडर की बात करे किसान सम्मान निधि की बात करे तो लगातार जनता को सीधे सीधे बिना बिचौलिए बिना दलाल के सीधे खाते में लाभ दे रही है ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने कहा जो हमारे दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने जनपद बदायूं में विकास करवाया बो किसी से छिपा नहीं है उन्होंने दातागंज विधानसभा में विकास की गंगा वहा दी है नए नए कार्य ऐसे क्षेत्र में करवा दिए जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा वह जनता के हर सुख दुख में हर समय विधायक जी ही नहीं पूरा परिवार हमेशा ही तैयार रहता है उन्होंने हमारे ब्लॉक क्षेत्र में भी कई काम कराए जिससे जनता को उसका पूरा पूरा लाभ मिल रहा है उसके बाद विधायक ने विकलांगों को ट्राई साइकिलों का वितरण किया सभी विकलांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनकी प्रशंसा की उन्होंने सभी को जलपान और फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता शाक्य, रवेन्द्र प्रताप सिंह राजीव दुबे भावेश प्रताप सिंह आरेश प्रताप सिंह कमलेश मिश्रा ,पंकज पाठक ,बृजेश राठौर, मंडल अध्यक्ष ओमपाल राजपूत ,आमिर खान ,सलीम अंसारी, किरन सागर  ए डी ओ पंचायत ,प्रधान गण सचिव आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नगर पालिका ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई

बिसौली। नगर पालिका ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ एक बार फिर सख्त …

error: Content is protected !!