म्याऊं विकास खंड म्याऊं में आज क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें कई करोड़ों के प्रस्ताव आए जिसमें मुख्य अतिथि दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया की अध्यक्षता में बैठक हुई उन्होंने भाजपा सरकार की एक एक उपलब्धि का बखान किया उन्होंने कहा हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है इसीलिए सरकार लंबे समय से चल रही है और सरकारें आई और जनता से लंबे लंबे वादे किए और अपना पेट भरा और चलते बने हमारी सरकार में किसी तरह का कोई जाति पात भेदभाव नहीं है जो भी योजना लागू करती है बो एक समान सभी को समझती है आपने देखा होगा आयुष्मान कार्ड की बात करे फ्री राशन की बात करे गैस सिलेंडर की बात करे किसान सम्मान निधि की बात करे तो लगातार जनता को सीधे सीधे बिना बिचौलिए बिना दलाल के सीधे खाते में लाभ दे रही है ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने कहा जो हमारे दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने जनपद बदायूं में विकास करवाया बो किसी से छिपा नहीं है उन्होंने दातागंज विधानसभा में विकास की गंगा वहा दी है नए नए कार्य ऐसे क्षेत्र में करवा दिए जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा वह जनता के हर सुख दुख में हर समय विधायक जी ही नहीं पूरा परिवार हमेशा ही तैयार रहता है उन्होंने हमारे ब्लॉक क्षेत्र में भी कई काम कराए जिससे जनता को उसका पूरा पूरा लाभ मिल रहा है उसके बाद विधायक ने विकलांगों को ट्राई साइकिलों का वितरण किया सभी विकलांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनकी प्रशंसा की उन्होंने सभी को जलपान और फूल मालाओं से स्वागत किया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता शाक्य, रवेन्द्र प्रताप सिंह राजीव दुबे भावेश प्रताप सिंह आरेश प्रताप सिंह कमलेश मिश्रा ,पंकज पाठक ,बृजेश राठौर, मंडल अध्यक्ष ओमपाल राजपूत ,आमिर खान ,सलीम अंसारी, किरन सागर ए डी ओ पंचायत ,प्रधान गण सचिव आदि मौजूद रहे ।
