Breaking News

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
निजी अस्पतालों से लें संस्थागत प्रसवों का डाटा
बदायूँ: 28 अप्रैल। जिलाधिकारी अवनीश राय ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सभी को सहजता से उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने नगर निकायों व ग्राम स्तर तक फॉगिंग व एंटी लारवा का छिड़काव प्रभावी ढंग से कराने के लिए कहा। उन्हांेने नियमित टीकाकरण के लिए सभी ब्लॉक को 07 मई तक माइक्रोप्लान अपडेटेड नंबर के साथ देने व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्राओं के लिए महिला शौचालय क्रियाशील करने को भी कहा।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि टीकाकरण से कोई भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वी0एच0एन0डी0) पर कोई भी बच्चा वजन होने से न छूटे। सभी जगह वजन मशीन उपलब्ध हो। सभी कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन ठीक प्रकार से हो ताकि उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचार उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि खराब प्रगति पर सभी अधिकारी रीजन एनालिसिस करें तथा लक्ष्यांे की प्राप्ति में कम प्रगति पर गैप एनालिसिस करें। उनके संज्ञान में आया कि जनपद के अम्बियापुर, आसफपुर, कादरचौक, सालारपुर व उसावां सहित 05 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में लगभग 20 प्रतिशत होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पतालों में कराए जा रही डिलीवरी की संख्या ली जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि नियमित टीकाकरण में जनपद की उपलब्धि 86.8 प्रतिशत है, यह मण्डल में प्रथम है। राज्य का औसत 83.5 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के 11784 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 5 नए 06 बेड के वार्ड बनाए गए हैं और उनको हैंडओवर भी कर दिया गया है।
इस अवसर पर ई-कवच, ई-रुपी वाउचर, टीकाकरण, वीएचएनडी सेशन, आकांक्षात्मक ब्लॉकों में कराए जाने वाले कार्य पर एक-एक का चर्चा की गई व आवश्यक सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल, सी0एम0एस0 पुरुष व महिला चिकित्सालय, ए0सी0एम0ओ0, डिप्टी सी0एम0ओ0, यूनिसेफ व विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

नगर पालिका ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई

बिसौली। नगर पालिका ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स के खिलाफ एक बार फिर सख्त …

error: Content is protected !!