Breaking News

04 मई को आयोजित होने नीट परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट नामित

04 मई को आयोजित होने नीट परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट नामित
बदायूँ: 28 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय नेे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 04 मई 2025 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एन0ई0ई0टी0-यू0जी0) 2025 को सफल, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट को नामित किया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र केदारनाथ महिला इण्टर कालेज बदायूँ में 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, यहां उप जिला मजिस्ट्रेट बिल्सी रिपुदमन सिंह मो0नं0 9454415836, एन0एम0एस0एन0दास पी0जी0 कालेज बदायूँ 480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे यहां उप जिला मजिस्ट्रेट सहसवान प्रेमपाल सिंह मो0नं0 9454415835 को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
इसी प्रकार श्री कृष्णा इण्टर कालेज बदायूँ पर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहित कुमार मो0नं0 9454415833 परीक्षार्थी 720, पी0एम0 श्री राजकीय इण्टर कालेज बदायूँ पर उप जिला मजिस्ट्रेट दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मो0नं0 9454415838 परीक्षार्थी 384, पी0एम0 श्री राजकीय कन्या इण्टर कालेज बदायूँ पर उप जिला मजिस्ट्रेट बिसौली राशि कृष्णा मो0नं0 9454415837 परीक्षार्थी 384 परीक्षा दंेगे।
इसी प्रकार पी0एम0 श्री केन्द्रीय विद्यालय शेखूपुर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिसौली प्रवर्धन शर्मा मो0नं0 7982087266 परीक्षार्थी 288, हाफिज सिददीकी इस्लामियां इण्टर कालेज बदायूँ पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बिल्सी विनोद कुमार सिंह मो0नं0 7398917496 परीक्षार्थी 103 तथा इसके अतिरिक्त जिला राजस्व अधिकारी प्रियंका मो0नं0 8859497389 व उपजिलाधिकारी (न्यायिक) बदायूँ कल्पना जायसवाल मो0नं0 8707868179 को आरक्षित रखा गया है।
उन्हांेने निर्देश दिए कि नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित पुलिस अधिकारी के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा 163 का पालन कराते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। नामित स्टेटिक मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित करेंगें कि परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो कापी की दुकान, साइबर कैफे तथा पीसीओ आदि परीक्षा के दौरान नहीं खुलेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण नगर बदायूँ में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ उत्तरदायी होंगे। उन्होंने परीक्षा के सम्बंध में विभिन्न अन्य व्यवस्थाओं जैसे पुलिस, कक्ष निरीक्षक, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, सफाई कार्य, आपातकालीन चिकित्सा, नियंत्रण कक्ष, अग्निशमन, खाद्य सुरक्षा, विद्युत, परीक्षार्थियों के ठहरने तथा यातायात की व्यवस्था के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों कोे आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
—–

Spread the love

About Govind Deval

Check Also

देखो देखो भाई बहनों माताओं, स्नेहीजनों देखो राम राज्य आ गया, क्या सचमुच रामराज्य आ गया?

देखो देखो भाई बहनों माताओं, स्नेहीजनों देखो राम राज्य आ गया, देखो-देखो परिवार के साथ …

error: Content is protected !!