पहलगाम में आतंकी नरसंहार के विरोध में भाकियू चढूनी ने श्रद्धांजलि दी
बदायूं सोमवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने नगर पंचायत कुंवर गाँव में दिनांक 24/4/25 को समय 2 बजे जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले के विरोध में आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले से लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने प्रदर्शन कर। सरकार से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। भारतीय
किसान यूनियन चढूनी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का यह सही वक्त है।
कि पाकिस्तान से बदला ही मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। कैंडल मार्च के दौरान लोग भावुक दिखाई दिए। उनकी आंखों में घटना को लेकर रोष भी नजर आया। गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। और पाकिस्तान का पुतला नगर पंचायत के कुंवर गांव मे जिला उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में पुतला फूंका वही तहसील प्रभारी अजय सैनी की अध्यक्षता में किया गया जिसके अतिरिक्त महिलाओं सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे इस वीभत्स घटना को कायरता पूर्ण कृत्य बताया जिसको किसी भी सूरते हाल में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। अंत में दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्र की सरकार जो भी फैसला इस कुकृत्य पर पाकिस्तान के विरुद्ध लगी भाकियू चढूनी सरकार के साथ है। इस अवसर पर ओमकार सिंह अब्दुल साजिद सर्वेश कुमार राजाराम अजय सैनी विक्रम भगवान सिंह छोटे साकिर महेंद्र पाल यीशु दास आरिफ रजा शरिफ अब्बासी लोग रहे मौजूद।