*पहलगाम हमलाः भावुक हुए CM अब्दुल्ला*
JK के CM उमर अब्दुल्ला पहलगाम हमले पर विधानसभा में बोलते हुए भावुक हो गए। इस दौरान उनका गला भर आया। उन्होंने कहा- आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया। मैं परिजनों से क्या कहकर माफी मांगूं। मेरे पास शब्द नहीं। उन बच्चों-पत्नियों को सांत्वना नहीं दे पाया। मेजबान के नाते सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थी। 26 साल में कश्मीरियों को ऐसा विरोध करते कभी नहीं देखा। हर शहर-गांव से लोग विरोध में निकले।