*सिद्धार्थनगर…*
*नगरपालिका द्वारा लगाए गये बिजली पोल मे करेंट उतरने से 16 वर्षीय युवक की हुई मौत*
मुहल्ले मे क्रिकेट की बाल नाली मे जाने पर गया था निकालने. वंहा उतर रहे करेंट की चपेट आने से हुआ अचेत, जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत.
बीती रात लगभग 8 बजे की घटना.
परिजन बोले कई बार पोल मे करेंट उतरने की नगरपालिका व सभासद से की थी शिकायत. नहीं किया सुधार.
अब जिम्मेदारो के खिलाफ करेंगे fir.
पुरानी नौगढ़ क्षेत्र के सुभाष नगर का मामला.