पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
एक मई को बीएसए कार्यालय पर होगा धरना
बिल्सी। पुरानी पेंशन की मांग समेत शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ आंदोलन की राह पर चल पड़ा है। ब्लॉक संसाधन केंद्र अंबियापुर पर सोमवार को अवकाश के बाद शिक्षक नेता एवं ब्लाक अध्यक्ष सुशील चौधरी की अगुवाई में शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और सभी शिक्षकों से एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक नेता सुशील चौधरी ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन सरकार में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए शिक्षक संघ संघर्षरत है। पेंशन शिक्षक और कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है इसलिए सरकार को चाहिए वह इसे लागू करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन के चयन वेतनमान, पूर्व की तरह विद्यालय का समय प्रातः सात से 12 बजे, सामूहिक बीमा की कटी हुई धनराशि शिक्षकों को वापस करने समेत शिक्षकों की कई अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेशभर में एक मई को प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से उन मांगों को पूरा कराए जाने की मांग करेंगे। इसलिए सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराए। इस मौके पर कई शिक्षक मौजूद रहे।