बिजली कटौती से किसान दुखी, तहसील-बिजलीघर पर किया प्रदर्शन
शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
बिल्सी। बिजली कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील के अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद विद्युत उपकेंद्र बिल्सी पहुंचे, यहां बिजली कटौती को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली कटौती शीघ्र बंद करने की मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा कि क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण किसानों की खेतों में ख़ड़ी मक्का आदि की फसदें सिंचाई के अभाव में सूख रही है, जिससे किसान बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि सिंचाई की बिजली सप्लाई सात घंटे देने के आदेश है। परंतु दो-तीन घंटे भी बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों की फसलें सिंचाई के अभाव में पूरी तरीके से सूख रही है। आक्रोशित किसानों ने बिजली विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और शीघ्र बिजली कटौती बंद करने की मांग की। बिजली उपकेंद्र पर तैनात जेई दिनेश कुमार सिंह ने फोन पर बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और पूरे मामले से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने बताया खैरी, अगोल, नगला जाटान, कुदरनी समेत क्षेत्र के तमाम किसान बिजली कटौती से परेशान है। शीघ्र उनकी समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो यूनियन व्यापक स्तर पर आंदलनो के बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर तमाम किसान मौजूद रहे।