*थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा सखानूँ के पास आरएसएस संघ प्रचारक के साथ मारपीट होने एवं तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेने के सम्बन्ध में।*
आज थाना अलापुर पर अनमोल अगस्तय (आरएसएस संघ प्रचारक) पुत्र दिनेशचन्द्र निवासी कस्बा व थाना उसावां द्वारा शिकायत की गई कि जब वह आरएसएस की बैठक से घर वापस आ रहे थे तो उनका बदायूं के भमाशाह चौक पर एक टैम्पू वाले से कहा सुनी हो गई थी, उसके पश्चात जब वह सखानूँ में पहुंचे तो चार पांच व्यक्तियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। इस सूचना पर श्री अनमोल अगस्तय उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपीगण महेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता पुत्रगण सेवाराम, आशीष गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता नि0गण ग्राम सखानूँ थाना अलापुर बदायूँ को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।