Breaking News

जीईओ एआई में करियर और अनुसंधान की अपार संभावनाएं

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में इसरो एनआरएससी के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने जीईओ एआई पर दिया गेस्ट लेक्चर

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के इंजीनियरिंग संकाय की ओर से सैटेलाइट इमेज एनालिटिक्स के लिए जीईओ एआई पर आयोजित गेस्ट लेक्चर में एनआरएससी-इसरो, हैदराबाद के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान ने डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग, एआई और रिमोट सेंसिंग तकनीकों में नवीनतम शोध, अत्याधुनिक उपकरणों और उनके अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जीईओ एआई में बढ़ते करियर और अनुसंधान के अवसरों पर भी प्रकाश डाला। इससे छात्रों को इस गतिशील क्षेत्र में संभावनाओं की खोज के लिए प्रेरणा मिली। उल्लेखनीय है, डॉ. प्रकाश चौहान रिमोट सेंसिंग और सैटेलाइट इमेज एनालिटिक्स के क्षेत्र में भारत के प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक हैं। डॉ. चौहान की स्पष्ट व्याख्या और वास्तविक जीवन के उदाहरणों ने जटिल विषयों को सभी प्रतिभागियों के लिए सरल और रोचक बना दिया। व्याख्यान के बाद एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई, इस व्याख्यान से छात्रों और शिक्षकों को जीईओ एआई के उभरते क्षेत्र की गहरी समझ विकसित होगी। जीईओ एआई भू-स्थानिक डेटा को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ एकीकृत करता है ताकि सैटेलाइट छवियों की उन्नत प्रोसेसिंग और विश्लेषण किया जा सके। कार्यक्रम में डॉ. गुलिस्ता खान के संग-संग विभिन्न विभागों के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। संचालन बीसीए के छात्र आशीष और प्रत्यक्षा ने किया।

Spread the love

About Budaun Amarprabhat

Check Also

लोक निर्माण विभाग की 174831.30 लाख रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित

लोक निर्माण विभाग की 174831.30 लाख रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित …

error: Content is protected !!