Facebook

Cover for अमर प्रभात
468
अमर प्रभात

अमर प्रभात

जब देखो तब
नई ख़बर
आपके शहर की

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु आंवला/बदायूं सीट पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को पोस्टल बैलेट पेपर से बदायूं डायट में मतदान करने के लिए फार्म 12/12क भरकर जमा करने के बाद मतदान करते कार्मिक।#ParliamentElection2024 #cmyogiadityanathji #keshavprasadmauryaji #amarprabhat #hindinewslive #UttarPradesh ... See MoreSee Less
View on Facebook
मैनपुरी ब्रेकिंग.बीते दिनों PM मोदी द्वारा महिलाओं के मंगल सूत्र पर दिए गए बयान पर किया सपा नेत्री डिंपल यादव ने अपना बयान जारी।देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ज़ब कोई सबसे बड़ी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस तरह के बयानबाजी करते हैं वो भी सिर्फ वोटो के लिए : डिंपल।पुलवामा में शहीद हुए उनकी पत्नियों के मंगल सूत्र पर उठाये गए सवाल पर दी डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया।फर्स्ट फेज की वोटिंग इंडिया गठबंधन के बढ़े मनोबल कों लेकर भी उन्होंने अपना बयान जारी किया। ... See MoreSee Less
View on Facebook
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा नेता शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर की एक सभा में बेचारा कहा था जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव नें कहा कि प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा बौखला गयी है जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ सीएम योगी आदित्यनाथ गलत बयानबाजी कर रहे है। जनता इनको जवाब देने जा रही है साथ ही शिवपाल सिंह यादव नें सीएम योगी के बयान कथा के बाद चूरन वितरण होता है क़ा जवाब देते हुये कहा की योगी संत है लेकिन उन्हें ज्ञान नही है पूजा अर्चना के बाद प्रसाद बांटा जाता है चूरन नही।#ParliamentElection2024 #cmyogiadityanathji #keshavprasadmauryaji #amarprabhat #hindinewslive #UttarPradesh ... See MoreSee Less
View on Facebook
लोकसभा चुनाव ब्रेकिंग : UP Lok Sabha Election Voting : यूपी में एक बजे तक 35.73% मतदान, अमरोहा सबसे आगे तो मथुरा रहा सबसे पीछे। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज देश के 13 राज्यों के कुल 88 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में दोपहर एक बजे तक कुल 35.73 % वोटिंग क़ी गई जिनमे अमरोहा सबसे आगे तो मथुरा रहा पीछे। दूसरी औऱ आज अमरोहा के एक गांव क्षेत्र में वोटिंग का रोड पक्का होने के कारण ग्रामीणों ने किया बहिष्कार। यूपी के इन आठ सीटों पर आज मतदान जारी है जिसमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे। ... See MoreSee Less
View on Facebook
बिसौली। सत्ता के दवाब में प्रशासन ने रोका सर्व समाज चिंतन समारोह। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दवतोरी में शुक्रवार की सुबह समय करीब 10:00 बजे दवतोरी में होने वाले क्षत्रियों की स्वाभिमान सर्व समाज चिंतन समारोह को लगे टेंट को पुलिस प्रशासन ने उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में हटवा दिया और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि समाज के लोगों ने उक्त समारोह को संपन्न करने के लिए उप जिला अधिकारी से लेकर थाना अध्यक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसौली तक समारोह की परमिशन की अनुमति के लिए गुहार को लगाई थी लेकिन शासन सत्ता के दबाव के चलते समाज को परमिशन नहीं दी गई जिससे क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगों में भारी आक्रोश है क्षत्रियों के आक्रोश को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है क्षेत्र के तिराहा व चौराहा पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।#ParliamentElection2024 #amarprabhat #hindinewslive #UttarPradesh #AkhileshYadav #cmyogiadityanathji #keshavprasadmauryaji ... See MoreSee Less
View on Facebook