बदायूं। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के बेटे सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के समर्थन एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने जनता से अपील की कि मैंने आदित्य को गोदी में खिलाया है उसे अधिक से अधिक वोटो से यहां से जिता कर भेजें उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव यहां से षड्यंत्र के तहत हराया गया था ईवीएम जिस कमरे में रखी हुई थी वहां कोई तोता घुस गया था जिसकी वजह से धर्मेंद्र यादव यहां से चुनाव हार गए पर इस बार कोई भी तोता स्ट्रांग रूम में नहीं घुस पाएगा।
जनसभा में अखिलेश से पूर्व उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव की हार को एक षड्यंत्र बताया उन्होंने कहा यहां के लोगों को मालूम है की पिछली बार स्ट्रांग रूम में एक तोता घुस गया था जिसकी वजह से धर्मेंद्र को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन आपको बता दूं कि इस बार स्ट्रांग रूम में कोई भी तोता घुस नहीं पाएगा बल्कि विपक्षियों के तोते उड़ जाएंगे और अगर गलती से वह तोता किसी भी तरह से स्ट्रांग रूम में घुस गया तो फिर वह बाहर नहीं निकल पाएगा उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह यादव के समय की याद भी जनता को दिलाई कि जब नेताजी का हेलीकॉप्टर यहां से निकलता था तो यहां की महिलाएं सर पर पल्लू रख लेती थी और पुरुष हाथ जोड़ लेते थे की दद्दा जा रहे हैं उन्होंने कहा यह चुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा का चुनाव है। मैनपुरी में सारा वोट नेताजी की श्रद्धांजलि के रूप में जनता ने डिंपल को दे दिया था इस बार बदायूं की बारी है। शिवपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के चेहरे को ही नेता जी के रूप में मानना। उन्होंने जनता से कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हम 75 जिलों में निकलेंगे और बीजेपी को हटाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।
शिवपाल के बाद मंच पर अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया उन्होंने कहा कि बदायूं सीट नेताजी की सीट रही है यहां से इस बार आप लोग आदित्य यादव को रिकॉर्ड वोटो से जिता कर भेजेंगे उन्होंने कहा कि वैसे तो तोता उड़ने की बात सामने आ गई है लेकिन मुझे पता है कि दिल्ली वाले भी आज बदायूं आए हुए हैं यह बात उन्होंने अमित शाह के लिए तंज करते हुए कहीं अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे यह भी पता है कि उनके पास सारी जानकारी पहुंच रही होगी मगर आपको बता दूँ कि उनके तोते आज भी उड़े हुए हैं, उन्होंने कोविद की वैक्सीन के मुद्दे पर कहा की कोविद की वैक्सीन के बारे में तो आप सब लोगों को पता होगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग आपदा में अवसर की तलाश कर रहे थे मैंने कोविड की वैक्सीन नहीं लगवाई लेकिन सोचिए जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली होगी वह जब सर्टिफिकेट देखते होंगे तो उन पर क्या गुजरता होगा उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड पर भी निशाना सादा उन्होंने कहा भाजपा का आय को दुगना करने का वायदा भी झूठा ही साबित हुआ उन्होंने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो हम आटा के साथ डाटा भी देंगे भारतीय जनता पार्टी ने बड़े-बड़े कारोबारी का कर्ज माफ किया है हम लोग किसानों का कर्ज माफ करेंगे अखिलेश यादव ने परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले पर तथा अग्नि वीर योजना पर भी जमकर निशाना सादा उन्होंने कहा कि बीजेपी का 400 पार का नारा 400 हार की तरफ बढ़ रहा है।