Homeबदायूंविशेष प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

विशेष प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश

मतदाताओं के लिए सुगम हो चुनाव, अधिकारी करें सुनिश्चित

बदायूँ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए विशेष सामान्य प्रेक्षक अजय वी0 नायक, विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा व विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए चुनाव को सुगम हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने की गई तैयारी पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में विशेष सामान्य प्रेक्षक अजय वी0 नायक ने पोस्टल बैलट, बूथों पर की जाने वाली वेब कास्टिंग, सीएपीएफ की उपलब्धता, माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती सहित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा ने कहा कि प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय में जुड़ने से कोई भी मद छुटनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के व्यय खातों को नियमित रूप से चेक किए जाएं। उन्होंने राज्य परिवहन की बसों में भी चेकिंग करने के लिए कहा।
विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने कहा कि पोलिंग बूथ व किसी घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के रिस्पांस टाइम को एक बार आवश्यक रूप से चेक किया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए किसी घटना/समाचार पर यथा आवश्यक एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष व न्यायपूर्वक होना आवश्यक है।
 जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से अनेकों गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जनपद के ग्रामों में एक दिन एक शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने चुनाव की तैयारियों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुति देते हुए बताया कि जनपद में 1720 मतदान केंद्र व 2577 बूथ बनाए गए हैं। वोटर पर्ची का वितरण कराया जा चुका है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिला अधिकारी वित्त वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, सभी उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments