Homeधर्मसूर्य रोहिणी में तपन से बेहाल होगी दुनिया

सूर्य रोहिणी में तपन से बेहाल होगी दुनिया

नौतपा यानी भयंकर गर्मी के 9 दिन

सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा का प्रारंभ हो जाता है। नौतपा में सूर्याेदय से सूर्यास्त तक बेहद गर्म हवाएं चलती है, लू का खतरा मंडराता है। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा से इस साल नौतपा 2024 में कब शुरू होगा, इस दौरान क्या करें और क्या न करें।
नौतपा 2024 में 25 मई 2024 शनिवार से प्रारम्भ होकर 8 जून 2024 शनिवार को ही समाप्त होगा। इस दौरान सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई, रात्रि 3ः15 से 8 जून, रात्रि 1ः04 तक रहेगा।
नौतपा में क्यों पड़ती है भीषण गर्मी
रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही सूर्य और धरती के बीच की दूरी बेहद कम हो जाती है। सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है तो इस बीच तापमान सबसे ज्यादा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोहिणी नक्षत्र का अधिपति ग्रह चंद्रमा है, जो शीतलता का प्रतीक है, लेकिन जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूर्य चंद्रमा के इस नक्षत्र को भी अपने प्रभाव में ले लेता है इससे चंद्रमा का प्रभाव भी कम हो जाता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नौतपा में तपन जब अधिक होती है उस वर्ष अच्छी बारिश के भी योग बनते हैं।
तूफान-बारिश के संकेत
इस साल 2024 में नौतपा के दौरान शनि वक्री अवस्था में रहेंगे। ज्योतिष जानकारों के अनुसार ग्रहों की स्थिति इस बार नौतपा से पहले 28 अप्रैल को शुक्र और 7 मई को गुरु ग्रह अस्त हो गए हैं। अब सूर्य के साथ शुक्र भी रहेंगे, रोहिणी नक्षत्र का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है। सूर्य के साथ शुक्र भी वृषभ राशि में होंगे, शुक्र एक रस प्रधान ग्रह है। इसलिए वह गर्मी से राहत भी दिलवाएगा। इसकी वजह से देश में कई इलाकों में तेज हवाएं और आंधी तूफान के साथ बारिश होने के भी आसार बन रहे हैं।
सूर्य की पूजा और ठंडी चीजों का दान
नौतपा में सूर्य प्रचंड रूप में रहते हैं इस दौरान सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें। लोगों को ठंडी चीजें जैसे पानी, शरबत, रसदार फल, छाता, नींबू पानी, छाछ, दही, सत्तू आदि का दान करें। इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है।

राजेश कुमार शर्मा ज्योतिषाचार्य
9058810022
9897158598

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version