Homeबदायूंगुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं : डीएम

गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं : डीएम

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को प्रत्येक दशा में माह दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्देशित किया कि जलजीवन मिशनयोजना की प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए लक्ष्य पूर्ण किए जाएं।
जिलाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में योजनाओं की मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह एवं विभागीय अभियन्ताओं के साथ समीक्षा की। उन्होंने पाया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत सभी राजस्व ग्रामों में घर-घर जल पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत 857 ओवरहैड टैंक तथा ट्यूबवैल बनाकर पाइपलाइनों का जाल बिछाया जा रहा है। 350 ग्रामों में पाइपलाइन बिछाकर ओवरहैड टैंक तथा ट्यूबवैल बनाकर घर-घर जल की आपूर्ति की जा रही है। डीएम ने निर्देशित किया कि जिन गांवों में भूमि उपलब्ध न होने की समस्या के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है, सम्बंधित अभियन्ता उप जिलाधिकारी के साथ गांव का निरीक्षण कर इस समस्या का त्वरित निस्तारण कराएं। विद्युत की हाईटेंशन लाइनों के कारण जिन स्थानों पर कार्य में अवरोध उत्पन्न है, वहां विद्युत विभाग के अभियन्ताओं से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार विद्युत लाइनों को हटवाया जाए। सीडीओ ने निर्देश दिए कि प्रतिमाह 50 रुपए प्रति घर शुल्क लेने हेतु क्यूआर कोड बनवाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि जिन घरों में पानी की आपूर्ति की जाएगी, उन परिवारों से प्रतिमाह 50 रुपए प्रति घर शुल्क लिया जाएगा। इस अवसर पर सम्बंधित अभियन्ता एवं अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version