फूलपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के समर्थन में पहुंचे पार्टी के कई दिग्गज
लखनऊ। फूलपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पूरे देश की निगाह फूलपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव पर है। सपा के चुनाव जीतने के साथ ही भाजपा सरकार के जाने की चर्चा शुरू होगी।
उप चुनाव में पिछड़े वर्गों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विश्वकर्मा प्रजापति नाई सोनी साहू तेली भुर्जी चौरसिया पाल विन्द निषाद मौर्य कुशवाहा राजभर चौहान एक जुट होकर मतदान कर दिये तो समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित हो जायेगी।
इन वर्गों के लोगों को याद करना होगा कि भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्गों को धोखा दिया है। आरक्षण खत्म करके इनकी नौकरी छीनी है।उत्पीड़न अत्याचार सबसे ज्यादा इन पिछड़ों पर हुआ। 13 नवम्बर को सभी लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को भारी मतों से जिताये ताकि आगे समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाये।
कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल तथा राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज ने किया। संचालन जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने किया। प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने फूलपुर की जनता से जिताने की अपील की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विधायक पूर्व सांसद पूर्वमन्त्री पूर्व विधायक तथा संगठन के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी सेक्टर बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।