तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एनएसएस इकाई की ओर से हुई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रेरणा मोहन एंड ग्रुप द्वितीय और निधि एंड ग्रुप तृतीय, प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम ने दिलाई एकता और अखंडता की ली शपथ
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से राष्ट्रीय एकता पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की तनुश्री सागर और मुस्कार विजेता रही। बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की प्रेरणा मोहन और आस्था प्रजापति द्वितीय, जबकि जीएनएम फर्स्ट ईयर की निधि और दिपांशी तृतीय स्थान पर रहीं। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव ने बतौर मुख्य अतिथि, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., प्रो. रामनिवास आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। फाइन आर्टस के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव ने कहा, राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकजुट रहने, देश की विविधताओं को स्वीकार करने और उन्हें संजोने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम. ने स्टुडेंट्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में फैकल्टीज़- श्रीमती हरिथा नायर, श्रीमती भावना सत्याल, मिस अंशिका, मिस पावनी अग्रवाल, श्री गौरव कुमार, श्री नफीस अहमद के संग-संग बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।