Home बदायूं तीन दिवसीय मेले में विभागीय स्टालों में पात्रों के हुए पंजीयन, योजनाओं की दी जानकारी

तीन दिवसीय मेले में विभागीय स्टालों में पात्रों के हुए पंजीयन, योजनाओं की दी जानकारी

0
तीन दिवसीय मेले में विभागीय स्टालों में पात्रों के हुए पंजीयन, योजनाओं की दी जानकारी

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य पर बदायूं क्लब बदायूं में आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन आमजन में मेले के प्रति रुझान देखने को मिला। विभागीय स्टॉल्स पर जहां एक ओर पात्रों के पंजीयन किए गए वहीं दूसरी ओर योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित मेले में उद्योग एवं व्यापार मंडल द्वारा लगाए गए स्टॉल में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां को बड़े उत्साह के साथ प्रदर्शित किया गया तथा संपर्क करने वाले उद्यमियों व व्यापारियों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के स्टॉल में योजनाओं की जानकारी दी गई, 22 श्रमिकों के पंजीयन भी किए गए तथा श्रम योगी मानधन योजना के भी 10 पंजीयन किए गए।  विद्युत विभाग के स्टॉल में स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी गई। इफ्को के स्टॉल में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग करने पर होने वाले फायदों के संबंध में आगंतुक किसानों आदि को जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं एग्रीकल्चर हेक्साकॉप्टर ड्रोन प्रदर्शित कर उसके उपयोग व लाभ के संबंध में भी जानकारी संबंधित कार्मिकों द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि कौशल विकास विभाग व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए स्टॉल में जहां विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई वहीं आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के संबंध में जानकारी देते हुए मेले के प्रथम दिन 177 व मेले के दूसरे दिन 112 कुल 289 इच्छुक युवाओं द्वारा स्टॉल पर संपर्क किया गया।
उन्होंने बताया कि सेवायोजन कार्यालय के विभाग के स्टॉल में 75 युवाओं द्वारा संपर्क किया गया तथा 48 का पंजीकरण किया गया, जिन्हें भविष्य में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में भी 8 वर्ष की उपलब्धियां को प्रदर्शित किया गया तथा योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।