मानदेय न मिलने पर रोजगार सेवकों का कलमबंद हड़ताल का ऐलान
बिल्सी। उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के तत्वावधान में आज सोमवार नगर की दुर्गानगर कॉलोनी में रोजगार सेवकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले 18 माह का मानदेय न मिलने को लेकर आक्रोश जताया गया। साथ ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज एक अप्रेल से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल करने का निर्णय भी लिया गया। संघ के जिलाध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि पिछले 18 महीने से रोजगार सेवकों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया। जिसके चलते सभी रोजगार सेवक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। रोजगार सेवकों को समय पर ईपीएफ भी खाते में जमा नही हो रहा है। जिससें रोजगार सेवकों के भविष्य से बडा खिलवाड़ किया जा रहा है और भविष्य निधि के लाभों से वंचित किया जा रहा है। ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी रोजगार सेवकों का मानदेय भुगतान किया जा रहा है, वह शासनादेश के विरुध्द किया जा रहा है। जिसको लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार अवगत भी करा गया है। परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई। एक अप्रैल से सभी रोजगार सेवक कलम बंद हड़ताल करेगें। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। इस मौके पर विनय चौहान, भगवान सिह, राकेश यादव, रवेन्द्र यादव, अनुज कुमार सिंह, श्याम सिंह, अरविन्द्र कुमार, सेवाराम, वीरसिंह, महेश सिंह, मुनीश कुमार, शेर बहादुर, सुरेंद्र सिंह, मीनापाल, रंजीत कुमार सिंह, सत्यपाल, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।