Badaun नवीन शैक्षिक सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नगरिया हरदास विकास क्षेत्र म्याऊं जनपद बदायूं में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई बच्चों नें नारे लगाते हुए गांव वालों को संदेश दिया और शिक्षकों ने नए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने का आवाहन किया !
प्रभात फेरी के उपरान्त प्रवेश उत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया कक्षा 5 के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण किया गया | नवीन शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन विद्यालय में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया कक्षा 4 के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से नवीन प्रवेश पाने वाले बच्चों का स्वागत किया तथा अध्यापकों नें नवीन प्रवेश पाने वाले बच्चों का श्री नीरज कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक तथा श्री श्याम निवास शिक्षा मित्र ने तिलक लगाकर स्वागत किया गया | सभी बच्चों को नई कक्षा में आने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई | कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को शिक्षकों एबं बच्चों के द्वारा उपहार दिए गए तथा विदाई गीत के माध्यम से उनको विदाई दी गई | विदाई के अवसर पर बच्चे और अभिभावक भावुक होते और एक दूसरे से मिलकर खूब रोए |
इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री नीरज कुमार पाठक ने परीक्षाफल की घोषणा की तथा सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया |
कक्षा 5 में प्रवेंद्र कुमार, शिवम कुमार, ओमवीर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा 4 में रनवीर ,राखी, अरुण राजपूत ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा 3 में संदीप कुमार , पूजा देवी , प्रशांत कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा 2 में अंकुश ,पूजा देवी , देवचंद ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया | कक्षा 1 में कविता, विशाल, कुलदीप ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया |
कार्यक्रम में बच्चों को मध्यान भोजन के साथ फल वितरण और जलपान की भी व्यवस्था की गई बच्चों ने आनन्द के साथ कार्यक्रम में प्रतिभा किया | इस अवसर पर श्रीमती शांति देवी रसोईया, छत्रपाल सिंह एसएमसी अध्यक्ष , उमेश चंद्र श्रीमती शिव देवी, राजाराम, वेदराम, आदि अभिभावक भी उपस्थित रहे