Wednesday , 9 April 2025
Breaking News

ब्लाक दहगवां में हुआ एक दिवसीय जैविक किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन

बदायूं। यूपी डास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे जैविक खेती (ई0ओ0एफ0सी0) योजनान्तर्गत द्वितीय चरण में गठित समूहों के सदस्यों का प्रथम वर्ष का एक दिवसीय जैविक किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड दहगवॉ में ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। मेले में कृषको को जैविक खेती से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी दी गयी।
मेले में प्रश्नांेत्तरी के माध्यम से कृषकों को जैविक खेती में आ रही समस्याओं के निवारण/समाधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कृषकों के जैविक उत्पादों के विपणन/विक्रय हेतु जैविक उत्पाद प्रदर्शनी/स्टॉल लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे किसानों के जैविक उत्पादों की बिक्री लोकल मार्केटिंग के माध्यम से करायी जा सके।
इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक डॉ विवेक कुमार गौरव, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ एवं गठित समूहों के सदस्य/कृषक व सहयोगी संस्था बायोसर्ट इण्टरनेशनल प्रा0 लि0 के सभी कर्मचारियांे ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

About budaunamarprabhat.com

Check Also

कछला गंगा स्नान करते समय राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, तीन को गोताखोरों ने बचाया

कछला गंगा स्नान करते समय राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की गंगा में डूबकर हुई मौत, …

Leave a Reply

error: Content is protected !!