विभिन्न समाज के 14 प्रभावशाली लोगों को समाजवादी पार्टी की दिलाई सदस्यता, समाजवादी पार्टी माइनिंग लुटेरा गैंग के ख़िलाफ़ जल्द करेगी बड़ा आंदोलन
देहरादून। समाजवादी पार्टी की एक बैठक आयोजन विधानसभा गदरपुर के ग्राम चकारपुर में किया गया बैठक की अध्यक्षता अरविंद दिवाकर ने की और संचालन अमित कुमार ने किया मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव रहे।
अरविंद यादव ने कहा उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी के राज में आम जन मानस पूर्ण रूप से परेशान हो चुका है बाज़पुर क्षेत्र के मुख्य व्यापार कोशी नदी से जुड़ा है कोसी नदी से हज़ारो परिवार का पालन पोषण होता था। लेकिन जब से बीजेपी ने नदी में माइनिंग के नाम पर लुटेरा गैंग को ठेका दिया हैं तब से पूरे क्षेत्र में बेरोज़गारी की क़हर दौड़ चुकी है ग्रामीण अपने वाहनो की किश्त नहीं चुका पा रहे है घोड़ा बग्गी वाले अपने अपने बाहन बेंचेने के लिए खड़े कर दिये है।
क्षेत्रीय लोगो अपना मकान दुकान का निर्माण नहीं कर पा रहे है मिट्टी भराव नहीं हो पर है लेकिन उत्तराखंड की गूँगी बहरी सरकार के कान में ज़ू तक नहीं रेंग रही है। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी माइनिंग लुटेरा गैंग के ख़िलाफ़ आंदोलन करेगी।
इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी में नये १४ लोगो को पार्टी में शामिल किया गया। साथ ही ग्राम चकारपुर निवासी नितिन दिवाकर को समाजवादी पार्टी का विधानसभा सचिव मनोनीत किया गया। इस मौक़े पर मुख्य रूप से अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी यूथ बिग्रेड अरविंद दिवाकर प्रदेश सचिव सपा उज्ज्वल सिंह प्रदेश सचिव विकास धर्मवीर दिवाकर, बाबूराम दिवाकर संजय, दिनेश, दानिश, विशेष, गौरव यादव, वंश यादव, मुकुल दिवाकर, नितिन दिवाकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।