बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हमेशा एक खास साड़ी पहनती हैं। फिलहाल वो दुनिया की अकेली ऐसी महिला प्रधानमंत्री हैं, जो सिर पर पल्ला लेते हुए गरिमामयी तरीके से साड़ी में होती हैं। वो चाहे देश में हों या विदेश में। हर जगह उनकी वेशभूषा साड़ी ही होती है, जो अलग अलग रंगों की होती है। उनके वार्डरोब में आमतौर पर एक खास तरह की ही साड़ियां हैं। ये खास साड़ी जामदानी साड़ी है, जो बांग्लादेश के ढाका में ही विशेष तौर पर बनाई जाती है। शेख हसीना हर मंच पर यही पहनती हैं। केवल पहनती ही नहीं हैं बल्कि दुनियाभर में जब वो कहीं जाती हैं तो इन साड़ियों को बतौर पर गिफ्ट भी देती हैं। जब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे, वो वह हमेशा उनकी पत्नी के लिए ये साड़ियां उपहार के तौर पर लाती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए वह खास जामदानी साड़ी बतौर उपहार लेकर आईं थीं। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान वह उन्हें भी जामदानी साड़ी दे चुकी हैं। जब सुषमा स्वराज एनडीए के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं, तो शेख हसीना ने उनसे मुलाकात के दौरान उन्हें खास जामदानी साड़ी भेंट की। बदले में सुषमा ने भी उन्हें गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी भेंट स्वरूप दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शेख हसीना के बीच एक अलग ही अपनापा है। पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान हसीना ने ममता के लिए 04 जामदानी साड़ियां बतौर पर उपहार भेजी थीं। बदले में ममता भी उन्हें ईद से लेकर अन्य त्योहारों पर साड़ी को गिफ्ट के रूप में देती रही हैं। अब हम जानेंगे कि ये जामदानी साड़ियां क्यों इतनी खास हैं। और क्यों शेख हसीना के लगातार इसको पहनने के कारण ये भी कहा जाने लगा है कि वह बांग्लादेश की ढकाई जामदानी साड़ियों की असली ब्रांड एंबेसडर हैं। ये साड़ियां अब भी हाथ से ही बुनी जाती हैं। ये साड़ियां कॉटन, कॉटन सिल्क या सिल्क की होती हैं।