Home बदायूं प्रेक्षक व डीईओ ने मतदाता जागरुकता ईरिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर...

प्रेक्षक व डीईओ ने मतदाता जागरुकता ईरिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चुनाव का पर्व देश का गर्व,
लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान

बदायूँ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान दिवस 07 मई को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए पुलिस परेड ग्राउण्ड से ई-रिक्शा रैली को सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान करने की शपथ ग्रहण करायी तथा सेल्फी स्टैण्ड पर मतदाताओं के साथ फोटो खिंचवायी एवं जागरूक मतदाता हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर करके शुभारम्भ भी किया।
सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव  लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है और चुनाव आयोग का भी मानना है की चुनाव का पर्व देश का गर्व है। उन्होंने मतदाताओं से आगामी मतदान दिवस 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें।
सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि देश के लोकतंत्र ने आपको अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अमूल्य उपहार दिया है इसलिए आप निष्पक्ष, निडर होकर तथा लालच या लोभ, प्रलोभन रहित होकर अपने मत का प्रयोग जरूर करें और इस लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बने। ई-रिक्शा रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सभी मतदाता आगामी 07 मई को आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य है। आपके द्वारा मतदान करने से ही सरकार बनती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रित देश है, जहां मतदाता ही सरकार चुनते हैं। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है। मतदाता सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान कराना है।
रैली में शामिल लोग मतदाता जागरूकता से संबंधित पटिटकाऐं लिए हुए थे और जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को मताधिकार के प्रयोग को लेकर जागरूक कर रहे थे. तथा ई-रिक्शा पर मतदाता जागरूकता की स्लोगन लिखी हुई फ्लैक्सी के माध्यम से आम जनमानस को प्रेरित कर रहे थे। रैली पुलिस परेड ग्राउंड से प्रारम्भ होकर इंदिरा चैक, गांधी ग्राउंड चैराहा, 6 सड़का, लावेला चैक चैराहा, वन विभाग होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी (प्र0) रेनू सिंह, वित्त वैभव शर्मा,  सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, ए0आर0टी0ओ0(प्रवर्तन) अंबरीश कुमार, ए0आर0टी0ओ0 (प्र0) रामबचन, पी0टी0ओ0 रमेश प्रजापति, सह प्रभारी स्वीप सरवर अली, डा0 पंकज कुमार, सुबोध सुमन, दिनेश पाल सहित शैक्षिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/शिक्षक/शिक्षिकाऐं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version