Home बदायूं डीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया ईवीएम व वीवीपैट...

डीईओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण

बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) वेयरहाउस का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं व 24 घंटे वेयरहाउस में पुलिस बल तैनात रहता है साथ ही सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इससे पूर्व भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है तथा सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में आगामी 07 मई 2024 को मतदान दिवस है। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियाँ 06 मई 2024 को मंडी समिति में बनाए गए रवानगी स्थल से रवाना होगी तथा 07 मई को मतदान समाप्ति उपरान्त मंडी समिति में ही वापस आएंगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 04 जून 2024 को मंडी समिति में ही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन और मतगणना से संबंधित विभिन्न तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है तथा आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में मतदान केद्रों व बूथों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज का होना सुनिश्चित कराया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को सकुशल, निर्विघ्न, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से कराया जाएगा। इसके लिए सही व्यवस्थाएं कर ली गई है।  एफएसटी व एसएसटी टीम सहित सभी गठित टीमें लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है तथा निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ0 वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version