Homeबदायूंप्रकृति के सानिध्य में होती है अलौकिक आनंद की अनुभूति

प्रकृति के सानिध्य में होती है अलौकिक आनंद की अनुभूति

जिले के स्काउट गाइड को सम्मान में मिला प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कैंप का प्रमाण पत्र

बदायूं। प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र शीतलाखेत में चल रहे पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय नेचर स्टडी कम ट्रैकिंग कैंप का पांचवें दिन समापन हो गया। स्काउट गाइड ने कैंपफायर के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। पहाड़ियों की वादियों और घनें जंगलों से होकर ऊंची चोटियों पर पहुंचे स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे इस ट्रेकिंग कैंप में 115 प्रतिभागी शामिल रहे। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि चुनौती पूर्ण और साहसिक कार्यों से ही बच्चों में आत्मविश्वास जागता है। हर कार्य को संभव कर दिखाने की सामर्थ्य रखते हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति के सानिध्य में अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। श्रेष्ठ चिंतन, मन पवित्र और भावनाएं शुद्ध होती हैं। पहाड़ों, जंगलों और कंदराओं वृक्षों के नीचे ऋषियों-मुनियों ने दुनियां को श्रेष्ठ संस्कार और ज्ञान दिया है। राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि प्रकृति की गोद में बहुमूल्य औषधियां हैं, जो स्वास्थ्य वर्धक हैं। उनके नेतृत्व में स्काउट गाइड ने पहाड़ियों की वादियों और घनें जंगलों में ट्रेकिंग की। बच्चों ने पुल, नदियों, झरनों के अद्भुत नजारों को देखा और विभिन्न औषधीय वृक्षों की जानकारी ली।
एएसओसी लीडर आफ द कोर्स सितारा त्यागी ने ट्रेकिंग के दौरान घनें जंगलों के रास्ते पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने और कम से कम संसाधनों में सुव्यवस्थित रहने वाले जिले के राजकीय कन्या इंटर कालेज की शीतल, रेनू, मेघा पाठक, एनए इंटर कालेज बिल्सी के हिमांशु और दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय बिसौली के अर्जुन मौर्य, करन शाक्य, रूपेंद्र मौर्य को प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार, प्रादेशिक संगठन कमिश्नर गाइड कामिनी श्रीवास्तव, प्रदेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट हीरालाल यादव के हस्ताक्षर युक्त प्रदेश स्तरीय प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ट्रेनर अजय कुमार, मोहित कुमार, सुनीति यादव, विजय प्रताप सिंह, करिश्मा, आलोक अंसल, यूनुस मलिक, विनोद गंगवार, विपिन कुमार, हर्षिता कनौजिया, देवेंद्र कन्हैया, पुष्पा, अनीता विश्वकर्मा, मीनू, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
Exit mobile version